पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तोड़ दी थी अपने ही दोस्त की नाक, आखिर क्या हुआ था ऐसा?

By: Ankur Wed, 24 Feb 2021 7:18:04

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तोड़ दी थी अपने ही दोस्त की नाक, आखिर क्या हुआ था ऐसा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक को शांतिप्रिय और अहिंसा के लिए जाना जाता हैं जो सामंजस्य बना विकास को गति देना पसंद करते हैं। लेकिन एक बार बराक ओबामा ने अपने ही दोस्त की नाक तोड़ दी जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया हैं। मंगलवार को ओबामा ने बताया कि स्कूल के दौरान उन्होंने नस्लीय टिप्पणी कर रहे उनके एक दोस्त की नाक तोड़ दी थी। लॉकर रूम फाइट के दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई थी। साल 2015 में, ओबामा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अमेरिका नस्लवाद से अभी भी बाहर नहीं निकला है। ओबामा का यह बयान तब आया था जब दक्षिण केरोलिना के अश्वेत चर्च में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थीं।

एक पॉडकास्ट के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात का खुलासा किया। नस्लीय मुद्दे पर बातचीत के दौरान बराक ओबामा ने कहा कि जब मैं स्कूल में था, मेरा एक दोस्त था। हम साथ में बास्केटबॉल खेलते थे। एक दिन हम दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी और उसने मुझ पर नस्लीय टिप्पणी की और एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया। बराक ओबामा ने आगे कहा कि उनका दोस्त उस अभद्र शब्द का मतलब भले ही नहीं जानता था लेकिन वो ये जानता था कि इसे सुनकर मुझे बुरा लगेगा। अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा कि मुझे याद है कि मैंने उसके चेहरे पर प्रहार किया और उसकी नाक तोड़ डाली और हम लॉकर रूम में बंद थे। ओबामा ने आगे कहा कि मैंने अपने दोस्त को विस्तार से समझाया कि आगे से इस अभद्र शब्द का इस्तेमाल मेरे लिए नहीं करना।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐसी किसी घटना को सार्वजनिक तौर पर बताया है। ओबामा ने आगे कहा कि मैं गरीब, अनजान, मतलबी, भद्दा, नाखुश हो सकता हूं लेकिन मुझे क्या आपको पता है कि मैं क्या नहीं हूं, मैं आप जैसा नहीं हूं। ओबामा ने उस पॉडकास्ट के दौरान अमेरिकी समाज में नस्लीय भेदभाव को लेकर कई बार बातें की।

ये भी पढ़े :

# बाइडन प्रशासन ने पलटी ट्रंप सरकार की नागरिकता नीति, देना होगा 2008 जैसा ही टेस्ट

# फेसबुक और ऑस्ट्रेलिया के बीच का टकराव हुआ खत्म, दोबारा से समाचार पेज होंगे बहाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com